ईरान समर्थक लड़ाकों ने सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर किए 60 हमले

By : hashtagu, Last Updated : December 22, 2023 | 1:25 pm

दमिश्क, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। गाजा संघर्ष (Gaza conflict) के दौरान अमेरिका द्वारा इजरायल को समर्थन देने के प्रतिशोध में ईरान समर्थक लड़ाकों ने 19 अक्टूबर से सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर 60 हमले (60 attacks on American targets) किए हैं। एक युद्ध मॉनिटर ने यह जानकारी दी है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने गुरुवार को कहा कि हमले पूर्वी सीरिया में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, जिन पर कुछ अमेरिकी अड्डे बनाए गए हैं।

  • समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियान जारी रहने के कारण हाल ही में हमले बढ़ गए हैं, यह देखते हुए कि अमेरिकी सेना अपने नुकसान के बारे में चुप्पी साधे हुए है।

पिछली रिपोर्टों में, वेधशाला ने उल्लेख किया था कि ये हमले इराकी क्षेत्रों के अंदर से शुरू किए गए और इराकी सीमा के पास पूर्वी प्रांत दीर अल-ज़ौर में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाया गया ।