आतंकी संगठन इमरान खान को निशाना बनाने की रच रहा साजिश

By : hashtagu, Last Updated : April 24, 2023 | 12:05 am

इस्लामाबाद| पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्रालय की एक गोपनीय रिपोर्ट (Confidential Report) में खुलासा हुआ है कि एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) और अन्य हाई-प्रोफाइल राजनीतिक हस्तियों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है। मीडिया को यह जानकारी रविवार को दी गई। एक्सप्रेस न्यूज ने बताया कि रिपोर्ट से पता चला है कि इमरान खान के अलावा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ और आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को भी देश में शांति भंग करने के लिए शत्रुतापूर्ण तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन सार्वजनिक रैलियों या आंदोलन के दौरान ‘दुर्भावनापूर्ण धार्मिक कट्टरपंथियों’ द्वारा इमरान खान पर हमला कर सकता है।

एक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) या विदेशी प्रायोजित प्रतिबंधित संगठन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेतृत्व को निशाना बना सकते हैं।

दो प्रांतों में चुनाव के संबंध में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई रक्षा मंत्रालय की वर्गीकृत रिपोर्ट में इमरान खान, राना सनाउल्लाह और ख्वाजा आसिफ सहित प्रमुख राजनीतिक नेताओं पर आतंकवादी हमलों की आशंका जताई गई है।

समा टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पीटीआई प्रमुख को उनके आंदोलन या सार्वजनिक रैली के दौरान निशाना बनाया जा सकता है, जबकि उन्हें धार्मिक चरमपंथियों द्वारा भी निशाना बनाया जा सकता है।

समा टीवी के मुताबिक, संवेदनशील एजेंसियों को इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों की जांच करने के लिए कहा गया है।