पाकिस्तानी हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत

By : hashtagu, Last Updated : October 18, 2025 | 11:36 am

पक्तिका, अफगानिस्तान:  पाकिस्तान (Pakistan) की हवाई कार्रवाई में अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में कम से कम तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि उरगुन जिले के खिलाड़ी कबीर सिबग़तुल्लाह और हारून शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने पहुंचे थे। घर लौटने के बाद उरगुन में एक सभा के दौरान उन पर हमला किया गया। इस हमले में पांच अन्य लोगों की भी जान गई। बोर्ड ने इसे पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया एक कायराना हमला बताया।

हमले के बाद अफगानिस्तान ने अगले महीने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। बोर्ड ने कहा कि यह फैसला पीड़ितों के प्रति सम्मान जताने के लिए लिया गया है। बोर्ड ने शहीद हुए खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि दी और इसे राष्ट्रीय क्षति बताया।

अफगानिस्तान की टी 20 टीम के कप्तान राशिद खान ने हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल खिलाड़ियों बल्कि आम नागरिकों की जान पर भी हुआ है। उन्होंने कहा कि निर्दोषों पर ऐसे हमले अमानवीय और निंदनीय हैं और इस पर चुप नहीं रहा जा सकता। राशिद ने एसीबी के फैसले का समर्थन किया और कहा कि इस मुश्किल वक्त में देश की गरिमा सबसे ऊपर है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने भी घटना पर दुख जताया और कहा कि यह सिर्फ पक्तिका के लिए नहीं बल्कि पूरे अफगान क्रिकेट परिवार और देश के लिए एक त्रासदी है। खिलाड़ी फज़लहक फारूकी ने फेसबुक पर लिखा कि निर्दोषों और घरेलू क्रिकेटरों की हत्या एक भयानक और अक्षम्य अपराध है।

अफगान मीडिया के अनुसार पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के उरगुन और बर्मल जिलों में कई हवाई हमले किए। इन हमलों में कई आम नागरिक मारे गए। बताया गया कि यह हमला दोनों देशों के बीच 48 घंटे की संघर्षविराम सहमति के बीच हुआ।