ट्रम्प बोले मोदी ने रूस से तेल न खरीदने का दिया आश्वासन राहुल गांधी ने साधा निशाना
By : dineshakula, Last Updated : October 16, 2025 | 12:05 pm
वॉशिंगटन डीसी अमेरिका / नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने दावा किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके दोस्त हैं और दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने से उन्हें खुशी नहीं थी लेकिन अब पीएम मोदी ने आश्वासन दिया है कि भारत ऐसा नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अब वे चीन से भी यही करवाने की कोशिश करेंगे।
अमेरिका ने अगस्त 2025 में भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था। इससे पहले 25 प्रतिशत रेसीप्रोकल टैरिफ पहले से ही लगाया जा चुका था जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया। भारत की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ट्रम्प के बयान के बाद भारत में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति से डर गए हैं और उन्होंने ट्रम्प को फैसला और ऐलान करने दिया कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा। राहुल गांधी ने पांच आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अमेरिका यात्रा रद्द की शर्म अल शेख समिट में पीएम शामिल नहीं हुए और ट्रम्प के बयानों पर कोई विरोध नहीं जताया।
कांग्रेस पार्टी ने भी मोदी पर देश की गरिमा से समझौता करने का आरोप लगाया। पार्टी का कहना है कि रूस भारत का करीबी सहयोगी रहा है और इस तरह के फैसले से संबंधों को नुकसान हो सकता है। कांग्रेस ने कहा कि ट्रम्प के दबाव में मोदी ने आश्वासन दिया है जिससे भारत की विदेश नीति कमजोर हुई है। पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री की कमजोरी बताया।
नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश के सम्मान का सौदा कर दिया।
ट्रंप का कहना है- उनकी नाराजगी और धमकियों से डरकर मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा।
एक बात साफ है – नरेंद्र मोदी कमजोर प्रधानमंत्री हैं और उनकी हरकतों ने देश की विदेश नीति को चौपट कर दिया है।… pic.twitter.com/6kFkMi7gGm
— Congress (@INCIndia) October 16, 2025




