वेनेजुएला को ट्रंप की चेतावनी: तेल तक पूरा एक्सेस चाहिए, सहयोग नहीं हुआ तो होंगे गंभीर परिणाम
By : hashtagu, Last Updated : January 5, 2026 | 11:07 pm
वॉशिंगटन / काराकास: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वेनेजुएला को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका को वेनेजुएला के तेल संसाधनों तक पूरी पहुंच चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वेनेजुएला को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब वेनेजुएला की नई सरकार अमेरिका से सहयोग की अपील कर रही है।
ट्रंप ने साफ कहा कि अमेरिका वेनेजुएला की मदद के लिए तैयार है, लेकिन इसके बदले उसे तेल संसाधनों तक बिना किसी रुकावट के पहुंच मिलनी चाहिए। उन्होंने संकेत दिए कि अगर नई सरकार ने अमेरिकी हितों के अनुरूप कदम नहीं उठाए तो हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो सकते हैं।
वहीं वेनेजुएला की ओर से अंतरिम नेतृत्व ने अमेरिका के साथ सहयोग की इच्छा जताई है। सरकार का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में रहकर अमेरिका से सम्मानजनक और संतुलित रिश्ते चाहती है। वेनेजुएला ने शांति, विकास और संप्रभुता को प्राथमिकता बताते हुए संवाद के जरिए समाधान पर जोर दिया है।
यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका और वेनेजुएला के रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की इस चेतावनी का असर न सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ेगा, बल्कि वैश्विक तेल बाजार और अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर भी देखने को मिल सकता है।

