मोदी के 75वें जन्मदिन पर ट्रम्प की पहली बधाई, फोन पर बोले- आप अद्भुत काम कर रहे
By : hashtagu, Last Updated : September 17, 2025 | 12:27 pm
वॉशिंगटन / नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर सबसे पहले बधाई अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने दी। मंगलवार रात करीब 10 बजकर 53 मिनट पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ट्रम्प ने उन्हें फोन किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
ट्रम्प ने रात 11 बजकर 30 मिनट पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर बातचीत का ज़िक्र करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी से शानदार बातचीत की और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ट्रम्प ने लिखा कि मोदी अद्भुत काम कर रहे हैं और उन्होंने रूस और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में सहयोग के लिए भी धन्यवाद कहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर ट्रम्प को धन्यवाद देते हुए लिखा कि मेरे दोस्त ट्रम्प, जन्मदिन की बधाई और फोन कॉल के लिए धन्यवाद। मैं भारत और अमेरिका के बीच मजबूत और वैश्विक साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान की ट्रम्प की पहल का समर्थन करता है।
Thank you, my friend, President Trump, for your phone call and warm greetings on my 75th birthday. Like you, I am also fully committed to taking the India-US Comprehensive and Global Partnership to new heights. We support your initiatives towards a peaceful resolution of the…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2025
मोदी और ट्रम्प के बीच यह बातचीत उस समय हुई जब अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू किया है। अमेरिका ने 6 अगस्त को रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर 25 प्रतिशत जुर्माना टैरिफ की घोषणा की थी और 7 अगस्त से व्यापार घाटे का हवाला देते हुए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था। यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू हुआ, जिससे अमेरिका में निर्यात होने वाले भारतीय सामानों पर कुल 50 प्रतिशत शुल्क लग गया है।
टैरिफ विवाद के चलते मोदी और ट्रम्प के बीच यह पहली बातचीत है। इससे पहले जर्मन अखबार FAZ ने रिपोर्ट में दावा किया था कि हाल के हफ्तों में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प के 4 फोन कॉल रिसीव नहीं किए थे।
इस बीच भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत फिर से शुरू हो गई है। मंगलवार को अमेरिकी प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच और भारत के वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के बीच सात घंटे लंबी बैठक हुई। दोनों देशों ने इस बातचीत को सकारात्मक बताया है और आगे वर्चुअल मोड में बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है।
ट्रेड डील को लेकर 16 सितंबर की बैठक को छठे दौर की बातचीत की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले 25 से 29 अगस्त के बीच प्रस्तावित छठा दौर टैरिफ विवाद के कारण टाल दिया गया था।
पिछले 12 दिनों में ट्रम्प दो बार पीएम मोदी को अपना दोस्त बता चुके हैं।
10 सितंबर को ट्रम्प ने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि वे पीएम मोदी से बात के लिए उत्सुक हैं और उन्हें भरोसा है कि दोनों देश एक सफल नतीजे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी ने भी जवाब में कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं और व्यापारिक बातचीत संभावनाओं के नए रास्ते खोलेगी।
5 सितंबर को भी ट्रम्प ने पहले भारत और रूस को चीन के पक्ष में खो देने की आशंका जताई, लेकिन बाद में बयान बदलते हुए कहा कि वे हमेशा मोदी के दोस्त रहेंगे और भारत के साथ संबंधों को रीसेट करने के लिए तैयार हैं। अगले दिन पीएम मोदी ने ट्रम्प के बयान को सराहते हुए कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध दूरदर्शी और रणनीतिक हैं।




