होली में ‘इठलाई’ सियासी हस्तियां, CM ने पोते को ‘लगाए’ गुलाल

By : madhukar dubey, Last Updated : March 8, 2023 | 6:30 pm

छत्तीसगढ़। जमकर होली (Holi) खेली जा रही है। आम से लेकर खास सभी होली के रंग में सराबोर हैं। छत्तीसगढ़ में जमकर होली खेली जा रही है। राजधानी भी होली के रंग में रंग चुकी है। गलियों और मोहल्लों में लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर त्योहार की खुशियां बांट रहे हैं। चौक-चौराहों पर बैठकर युवाओं की टोलियां फाग गीत गा रही हैं। आम से लेकर खास लोगों तक त्योहार की खुमारी छाई हुई है।

सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने घर पर अपने पोते को गुलाल का टीका लगाकर होली खेली। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएं, सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियां बांटें’।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपने सेक्टर-5 स्थित घर में जमकर होली खेली। डीजे की धुन में कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने जमकर डांस किया।

Deverdd0000

भाजपा अध्यक्ष अरूण साव राजधानी स्थिति निजी होटल के लॉन में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ रंग-गुलाल खेलते नजर आए। उन्होंने ने जमकर नगाड़ा भी बजाया। होली के लिए खास तौर पर साव नर मुडों की माला पहने नजर आए। युवाओं, बच्चों के साथ उन्होंने जमकर होली खेली।

Savv

भाजपा अध्यक्ष अरूण साव

पूर्व विधानसभा स्पीकर प्रेम प्रकाश पांडेय ने भिलाई सेक्टर 4 स्थित अपने निवास में होली खेलते नजर आए। उनके घर पर फाग गीत की महफिल सजी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रंग-गुलाल से होली खेली।

Ppd 1678258036

पूर्व विधानसभा स्पीकर प्रेम प्रकाश पांडेय

शहर की गलियों का माहौल भी पूरी तरह रंगीन हो चुका है। होली के रंग में ऊपर से लेकर नीचे तक रंगे हुए युवाओं की टोली इस पल को कैमरे में कैदकर यादगार बना रही है।

1678196017 7854adfabc3c5854637a (1)

कई चौक चौराहो पर लोगों की अलग-अलग टोलियां फाग गीत गाकर खूब रंग गुलाल उड़ा रही हैं। बच्चे, बुढ़े जवान सभी मिलकर होली के गीत गाकर खुशियां मना रहे हैं।