‘पृथ्वी अवॉर्ड्स-2023’ से सम्मानित हुआ छत्तीसगढ़! भूपेश का Tweet
By : madhukar dubey, Last Updated : July 15, 2023 | 7:46 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ (Chhattisgarh State Minor Forest Produce Association) को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को वैश्विक स्तर पर ईएसजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सरकारी श्रेणी अंतर्गत पृथ्वी अवॉर्ड्स-2023 (Prithvi Awards-2023) से पुरस्कृत किया गया।
ग्रामीण विकास और आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए एनजीओ-स्वयंसेवक श्रेणी में राज्य के दो स्व-सहायता समूहों को भी सम्मानित किया गया। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट किया है।
पृथ्वी अवॉर्ड्स-2023 से सम्मानित हुआ छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को वैश्विक स्तर पर ईएसजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सरकारी श्रेणी अंतर्गत पृथ्वी अवॉर्ड्स-2023 से पुरस्कृत किया गया।
ग्रामीण विकास और आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए… pic.twitter.com/xaszwQQ26n
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 15, 2023
यह भी पढ़ें : शपथ के बाद दीपक बैज बोले, ‘कका अभी जिंदा हैं’, भूपेश हैं तो भरोसा हैं !




