पेट्रोल पंप से भाग रहे बदमाश ने बोलेरो से एएसआई को रौंदा, मौत
By : hashtagu, Last Updated : January 18, 2024 | 4:10 pm
छिंदवाड़ा, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पेट्रोल पंप से बगैर पैसे दिए भाग रहे बदमाश ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर बोलेरो चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल एएसआई नरेश शर्मा (ASI Naresh Sharma) को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह छिंदवाड़़ा के परासिया के एक पेट्रोल पंप से बोलेरो वाहन में चालक ने डीजल भरवाया और बगैर पैसे दिए भाग खड़ा हुआ। भागते समय उसने पेट्रोल पंप पर भी कई लोगों को टक्कर मारी, जिससे उन्हें चोटें आई।
बोलेरो चालक को पकड़ने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष से थानों को खबर की गई। माहुलझिर थाने को भी डायल 100 से बोलेरो चालक को पकड़ने की सूचना मिली, इस पर वहां पदस्थ एएसआई नरेश शर्मा ने बैरिकेड्स लगाए और वहां से गुजर रहे वाहनों को रोकने की कोशिश की, वे स्वयं चेक पोस्ट पर थे।
इसी दौरान बोलेरो उन्हें दिखा तो उन्होंने रोकने की कोशिश की। चालक ने वाहन को रोकने की बजाय स्पीड और बढ़ा दी और एएसआई शर्मा को रौंदते हुए भाग गया। बाद में पुलिस बल ने बोलेरो का पीछा किया और लगभग 60 किलोमीटर बाद आरोपी को पकड़ लिया।
दूसरी ओर शर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक लोकजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वाहन चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है।




