जब मंत्री जी हुए गुस्से से लाल, बोले कलेक्टरी करने आया है या घूसखोरी करने, जानें, फिर क्या हुआ
By : madhukar dubey, Last Updated : December 10, 2022 | 5:24 pm
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का अधिकारियों को फटकारते हुए वीडियो सामने आया है. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों को कलेक्टर संजीव झा के बहाने फटकार लगाते हुए कहा कि यहां ”कलेक्टरी करने आया है या घूसखोरी करने”। वे बरबसपुर में बनने वाले नए ट्रांसपोर्ट नगर में रोड़ा लगाए जाने पर बेहद खफा थे।
जैसे ही उनका काफिला बरबसपुर पहुंचा तो विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने न्यू ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर जयजा लिया। जब उन्हें बताया कि इसमें कई रोड़ा सामने आ रहा है तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। कार्यशैली को लेकर इतने चिढ़े कि उन्होंने यहां तक कह दिया, ये ट्रांसपोर्ट नगर कहीं शिफ्ट नहीं होगा, अगर कोई शिफ्ट होगा तो वो है कलेक्टर। फिर क्या था, उनके इस तेवर का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कलेक्टरी करने आया है कि घूसख़ोरी करने आया है – छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपनी सरकार को आइना दिखाते हुए। @drramansingh @bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO @INCChhattisgarh @AjayBSingh1976 @ajayjamwalbjp @PawanSaiBJP @ArunSao3 @gyanendrat1 @sumi_rajappan pic.twitter.com/0Acg7JLvVB
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) December 10, 2022
झगहरा गांव में शिफ्ट करने की प्रक्रिया से नाराज थे मंत्री थे
मंत्री के बुलावे पर कलेक्टर संजीव झा नहीं पहुंचे थे। मंत्री ने कहा कि मैंने मुख्य सचिव से पता किया है कलेक्टर ने कोई छुट्टी नहीं ली है और न ही उसकी तबीयत खराब है। इस दौरान विजेंद्र पाटले, स्ष्ठरू सीमा पात्रे और तहसीलदार मुकेश देवांगन मौके पर मौजूद थे। राजस्व मंत्री ने कोरबा जिले के अफसरों को सख्त शब्दों में हिदायत दी कि टीपी नगर तो बरबसपुर में ही बनेगा। बता दें, कोरबा शहर के बीच में टीपी नगर संचालित है। जहां हजारों ट्रकों की मरम्मत होती है। इसके कारण मुख्य मार्केट प्रभावित होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस टीपी नगर को शहर से दूर स्थापित करने के लिए योजना बनाई गई। बरबसपुर में नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना बनाई गई। इसके लिए जमीन प्रस्तावित हो गई, लेकिन अब एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। जिसे लेकर उन्हें सामने आना पड़ा।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यह भी कहा
जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि ये जमीन न्यू टीपी नगर के लिए प्रस्तावित था, लेकिन अब कलेक्टर संजीव झा, अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले और अन्य अफसरों की लापरवाही के कारण जमीन को बदला जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कितना भी कोई अपने को पावरफुल अधिकारी समझता हो, मेरे विधानसभा क्षेत्र में किसी की मनमर्जी या गुंडागर्दी चलने नहीं दूंगा।



