मां काली पर अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार

By : hashtagu, Last Updated : May 4, 2025 | 5:50 pm

  हिंदू संगठनों ने दर्ज करायी एफआईआर

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में पुलिस ने प्रोफेसर(professor) को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रोफेसर डॉ. एचडी महार ने कालेज ग्रुप में मां काली(Maa Kali) की फोटो शेयर कर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि, तीन दिन पहले आरोपी प्रोफेसर डॉ. एचडी महार ने कालेज ग्रुप में माँ काली की फोटो शेयर कर मां काली को ‘बिग डेविल’ बताया था। राजीव गांधी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रोफेसर डॉ. एचडी महार वनस्पति शास्त्र का प्राध्यापक है। सोशल मीडिया पर यह अभद्र टिप्पणी काफी वायरल हुआ। स्थानीय लोगों और विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

प्राध्यापक के इस पोस्ट से नाराज अखिल भारतीय छात्र संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार 3 मई को प्राचार्य के कक्ष में हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्राध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने तोड़ दी मर्यादाओं की सीमा : छत्तीसगढ़ महतारी के आगे ‘बाप की दी उपमा, भाजपा ने जताई आपत्ति