कोरोना के नए वैरिएंट से 24 घंटे में 11 मौतें, छत्तीसगढ़ में पहली जान गई

By : hashtagu, Last Updated : June 16, 2025 | 1:19 pm

नई दिल्ली | 16 जून 2025: कोविड-19 का नया वैरिएंट देशभर में एक बार फिर चिंता का कारण बनता जा रहा है। बीते 24 घंटों में इस संक्रमण से 11 लोगों की जान चली गई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना (Corona) से मरने वालों की संख्या 10 के पार पहुंची है। नए वैरिएंट के संक्रमण से अब तक देश में कुल 108 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच छत्तीसगढ़ में भी कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है। राज्य में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 51 हो चुकी है। सोमवार को एक नया मामला सामने आया, और पहली मौत 85 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की हुई है।

केरल बना सबसे अधिक प्रभावित राज्य

कोरोना से हुई इन 11 मौतों में सबसे ज्यादा सात केरल से रिपोर्ट की गई हैं। केरल में जिन सात लोगों की जान गई, उनमें तीन महिलाएं (उम्र 63, 67 और 71 साल), एक 33 वर्षीय पुरुष और तीन बुजुर्ग (उम्र 60, 83 और 85 साल) शामिल हैं। अब तक अकेले केरल में कुल 35 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।

राज्यों में मौतों का विवरण:

राज्य मौतों की संख्या
केरल 35
महाराष्ट्र 28
दिल्ली 12
कर्नाटक 11
तमिलनाडु 7
मध्य प्रदेश 4
उत्तर प्रदेश 2
पंजाब 2
राजस्थान 2
गुजरात 2
छत्तीसगढ़ 1
झारखंड 1
पश्चिम बंगाल 1

देश में कुल एक्टिव केस घटकर 7,264

सरकारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 7,264 रह गई है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि नया वैरिएंट खासतौर पर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए ज़्यादा खतरनाक साबित हो रहा है।

क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही एक्टिव केस कम हैं, लेकिन नए वैरिएंट का असर गंभीर है। इसीलिए ज़रूरी है कि लोग सतर्क रहें, खासकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति।