“14 साल का क्रिकेट चमत्कार: IPL में तहलका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी को Team India से दूर रखने की सलाह, सचिन से तुलना पर विवाद”
By : hashtagu, Last Updated : June 16, 2025 | 1:13 pm

नई दिल्ली: IPL 2025 में धमाकेदार एंट्री करने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। महज़ 14 साल की उम्र में IPL में डेब्यू करने वाले वे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वह भारत के सबसे युवा लिस्ट-A क्रिकेटर भी बन चुके हैं। लेकिन अब जबकि सोशल मीडिया पर उनके भारत की सीनियर टीम में शामिल होने की मांग तेज़ हो गई है, BCCI और पूर्व खिलाड़ी फिलहाल संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं।
IPL में धमाकेदार प्रदर्शन
वैभव ने 19 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना पहला IPL मैच खेला, जिसमें उन्होंने 20 गेंदों में 34 रन बनाए और अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। फिर 28 अप्रैल को उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ केवल 38 गेंदों में 101 रन ठोककर IPL में सबसे तेज़ शतक (35 गेंदों में) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। IPL इतिहास में उनसे तेज़ शतक सिर्फ क्रिस गेल (30 गेंदों) ने ही बनाया है।
सचिन से तुलना, लेकिन अनुभव ज़रूरी: वेणुगोपाल राजू
हालांकि, उनकी तुलना अब सचिन तेंदुलकर से की जा रही है, जिनका डेब्यू भी किशोर अवस्था में हुआ था, लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर और 2007 वर्ल्ड टी-20 टीम के चयनकर्ता रहे वेणुगोपाल राजू का मानना है कि अभी समय है। राजू ने कहा: “हाँ, उसमें टैलेंट है, पर उसे अभी समय चाहिए। उसे अंडर-19 वर्ल्ड कप में और घरेलू क्रिकेट – जैसे चार दिवसीय मुकाबलों – में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अभी हमने उसे सफेद गेंद से अच्छा करते देखा है, लेकिन टेस्ट और लंबी फॉर्मेट की परीक्षा अभी बाकी है।”
उन्होंने सचिन से तुलना को भी खारिज करते हुए कहा, “सचिन ने रणजी ट्रॉफी, दुलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी – तीनों में डेब्यू पर शतक लगाया था, और वो भी तीन, चार, और पांच दिवसीय मैचों में। इस तरह के निरंतर प्रदर्शन के बाद ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। वैभव में टैलेंट है, लेकिन हमें उसे पर्याप्त समय देना चाहिए।”
भारत U-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर
फिलहाल वैभव सूर्यवंशी भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं और वहां अभ्यास मैचों में उन्होंने 90 गेंदों में 190 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बिहार में 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने महज़ चार साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और उनके पहले कोच उनके पिता थे। उन्होंने 9 साल की उम्र में क्रिकेट अकादमी जॉइन की और 12 साल की उम्र में विंू मांकड़ ट्रॉफी में बिहार U-19 टीम से खेलकर सुर्खियों में आए।
अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन भी शानदार
2024 में ACC U-19 एशिया कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था – UAE के खिलाफ 46 गेंदों में 76 रन और श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 36 गेंदों में 67 रन।