भारी बारिश में भी ‘जलसा’ पहुंचे फैंस, अमिताभ बच्चन ने झुककर जताया आभार: “ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे”

By : hashtagu, Last Updated : June 16, 2025 | 1:34 pm

मुंबई | 16 जून 2025: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बार फिर अपने फैंस के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। रविवार को मुंबई में मूसलधार बारिश के बावजूद उनके प्रशंसकों की भीड़ ‘जलसा’ के बाहर उनके दर्शन के लिए जमा हुई। इस भावुक क्षण को साझा करते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि वे अपने प्रशंसकों के प्रेम के आगे नतमस्तक हैं।

“बारिश में भी वे खड़े रहे, अड़े रहे…”

अपने ब्लॉग पर बिग बी ने लिखा:
“मूसलधार बारिश, लेकिन वो खड़े रहे, अड़े रहे। इस स्नेह का मेरे पास कोई उत्तर नहीं, ना कोई शब्द…”
उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने प्रशंसकों से बार-बार अनुरोध किया कि वे वापस चले जाएं, क्योंकि बारिश तेज़ थी, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी।
“बहुत कहा कि घर जाओ, पानी बरस रहा है, लेकिन नहीं… खड़े रहे, अड़े रहे। मैं नतमस्तक हूं उनके सामने।”

तस्वीरों में दिखा फैंस का अटूट प्यार

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कई तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें प्रशंसक भारी बारिश के बीच ‘जलसा’ के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग पास की इमारतों से हाथ हिला रहे हैं, जिनका अभिवादन करने के लिए अमिताभ ने भी कोशिश की।

“ये सिर्फ उनका नहीं, मेरा सम्मान है”

बिग बी ने लिखा:
“बारिश की तेज़ बौछारें, लेकिन वे अनुशासित सम्मान के साथ खड़े रहे। नहीं, वे नहीं… मैं… मैं उनके सामने अपना सम्मान प्रकट करता हूं।”
उन्होंने कहा कि वे खुद भीगते हुए उन्हें देख रहे थे, लेकिन उन्हें इस बात की चिंता थी कि फैंस भीग रहे हैं।
“जब मैं अंदर जाऊंगा, तभी शायद वे भी बारिश से बचने जाएं।”

“यह घर नहीं, आशीर्वाद है”

“यह मेरा घर है, मेरा स्थान, मेरा निवास… वर्षों से यह उन हज़ारों लोगों का प्रवेश द्वार बन गया है, जो सिर्फ एक झलक के लिए आते हैं। यह ईश्वर का आशीर्वाद है… यह प्रेम और स्नेह सदा बना रहे – मेरी ओर से उन्हें मेरा सम्मान और मेरा प्रेम।”

हर रविवार का सिलसिला

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन हर रविवार को मुंबई स्थित अपने घर ‘जलसा’ के बाहर खड़े होकर फैंस से मिलते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हजारों लोग सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए वहां पहुंचते हैं।