छत्तीसगढ़-आंध्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, 40 लाख का गजरला और चलपति की पत्नी अरुणा मारी गई

By : hashtagu, Last Updated : June 18, 2025 | 3:12 pm

Naxals Encounter: छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित मारेडपल्ली इलाके में नक्सलियों (Naxalites) और ग्रेहाउंड्स फोर्स के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 3 बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने की खबर है। मारे गए नक्सलियों में 40 लाख के इनामी और सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि के साथ-साथ 20 लाख की इनामी और नक्सली लीडर चलपति की पत्नी अरुणा शामिल है। तीसरे मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मुठभेड़ अभी जारी है।

घटना आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम जिले की है। जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि गजरला रवि 2012 में बीएसएफ पर हमले का मुख्य आरोपी था, जिसमें एक कमांडेंट समेत तीन जवान शहीद हो गए थे। तब से वह फरार था और छत्तीसगढ़ के जंगलों में सक्रिय था।

अरुणा नक्सलियों की स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) थी और सबसे खतरनाक माने जाने वाले नक्सली कमांडर चलपति की पत्नी थी। वह लंबे समय से आंध्र और छत्तीसगढ़ में एक्टिव थी।

इससे पहले बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 13 दिन पहले 1 करोड़ के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम को ढेर किया था। वहीं 12 दिन पहले इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में 45 लाख के इनामी नक्सली भास्कर को भी मारा गया था। इन लगातार हो रही कार्रवाइयों से नक्सलियों की कमर टूटती दिख रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त 2024 में बस्तर दौरे के दौरान ऐलान किया था कि मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सरेंडर पॉलिसी, सर्जिकल ऑपरेशंस और विकास के जरिए इस लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाया जाएगा।

फिलहाल ग्रेहाउंड्स फोर्स और सुरक्षाबलों की टीमें पूरे बॉर्डर एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। मुठभेड़ में और नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है।