गाजा युद्धविराम के लिए ट्रंप का दबाव बढ़ा, हमास से बंधकों की रिहाई की मांग

By : hashtagu, Last Updated : June 29, 2025 | 6:53 pm

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के लिए दबाव तेज कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए दोनों पक्षों से गाजा में समझौते की अपील की है, जिससे 7 अक्टूबर 2023 को अपहृत बंधकों की रिहाई संभव हो सके।

ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में लिखा, “गाजा में समझौता करें। बंधकों को वापस लाएं।” इस बयान से संकेत मिलता है कि वे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने का दबाव बना रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले यह दावा कर चुके हैं कि जल्द ही इस समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। उन्होंने नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमों की आलोचना करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया गाजा और ईरान के साथ संभावित शांति प्रयासों को कमजोर कर रही है।

ट्रंप ने नेतन्याहू को “युद्ध नायक” करार देते हुए कहा कि उन्होंने ईरान के परमाणु खतरे को रोकने में अमेरिका के साथ मिलकर बेहतरीन काम किया है। उन्होंने नेतन्याहू के खिलाफ मुकदमों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया और चेतावनी दी कि इससे हमास और ईरान से बातचीत में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

कुछ दिनों पहले ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर उन लोगों से बातचीत की है, जो इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

हमले की पृष्ठभूमि
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने नोवा फेस्टिवल पर हमला कर करीब 1,200 लोगों की जान ली थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष लगातार जारी है। अब तक कई बंधकों को छुड़ाया जा चुका है, लेकिन अभी भी दर्जनों लोग हमास के कब्जे में हैं।