खड़गे का मोदी और भाजपा पर तीखा हमला, कांग्रेस कार्यकर्ता हर हाल में लड़ने को तैयार
By : dineshakula, Last Updated : July 7, 2025 | 3:36 pm
रायपुर: रायपुर में आयोजित किसान, जवान, संविधान सभा के मंच से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी दो टांगों पर चल रहे हैं, एक टांग नीतीश कुमार की है और दूसरी टांग एन. चंद्रबाबू नायडू की। खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी जी इन दोनों नेताओं के सहारे अपनी सरकार चला रहे हैं, और यदि इनकी एक टांग भी हिली, तो मोदी की सरकार गिर जाएगी। खड़गे ने यह भी कहा कि मोदी और उनकी सरकार हर जगह मिलकर गरीबों को लूटने का काम कर रहे हैं और लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी हाल में मर-मिटने को तैयार हैं।
खड़गे ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस के समय में शुरू की गई कई योजनाओं को बंद कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद 67 नई शराब की दुकानें खोल दी हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अपने समर्थकों के साथ मिलकर नकली शराब बेचने का काम कर रही है, जो समाज के सबसे गरीब तबके को प्रभावित करता है।
लाईव: जय किसान, जय जवान, जय संविधान जनसभा
📍रायपुर, छत्तीसगढ़ #किसान_जवान_संविधान_जनसभा
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 7, 2025
सचिन पायलट ने भी अपनी बात रखी और कहा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता भारी बारिश के बावजूद इस सभा में आए हैं। उन्होंने कहा, “चाहे आकाश से पानी गिरे, या आग ही क्यों न गिरे, कांग्रेस कार्यकर्ता कभी हार नहीं मानेंगे।” पायलट ने यह भी कहा कि कांग्रेस को 2028 के चुनाव में 2018 की तरह मजबूती से लड़ना होगा और उतनी ही सीटें जीतनी होंगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में किसानों की स्थिति बहुत खराब हो गई है। “किसान आज एक बोरी डीएपी (खाद) के लिए तरस रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री विदेशों में घूम रहे हैं। यह सरकार नहीं चाहती कि किसान उत्पादन कर सकें,” बघेल ने कहा। उन्होंने बस्तर की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के 35 से 40 हजार युवा नक्सलियों के नाम पर बस्तर छोड़ने को तैयार हैं।
बघेल ने कहा कि जब पहलगाम में हमले का मामला हुआ था, तो राहुल गांधी और खड़गे जी ने सरकार के साथ खड़े होकर देश के लिए समर्थन दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री बिहार चुनाव प्रचार के लिए चले गए। बघेल ने यह भी कहा कि आज देश के लोग एकजुट हैं और इसका पूरा श्रेय मल्लिकार्जुन खड़गे को जाता है।
सभा के बीच जब नारेबाजी शुरू हुई, तो मंच पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध किया। सचिन पायलट और दीपक बैज ने बार-बार इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन नारेबाजी जारी रही। इस बीच, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी अपनी बात रख रहे थे, लेकिन सभा के माहौल में नारेबाजी की वजह से उनकी बात पूरी नहीं हो पाई।
दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार बस्तर के जल, जंगल और जमीन को बेच रही है। “भ्रष्टाचार अब अपने चरम पर पहुंच चुका है,” बैज ने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आज खड़गे जी को सुनने के लिए लोग 500 से 600 किलोमीटर दूर से आए हैं। “कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के लिए लड़ रही है और हम 2028 में इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। हम इस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे,” बैज ने दावा किया। उन्होंने यह भी कहा, “चाहे गोली खानी पड़े, हमारा मनोबल अभी टूटेगा नहीं।”
कांग्रेस नेताओं ने इस सभा के जरिए स्पष्ट कर दिया कि वे भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर चुनौती देने के लिए तैयार हैं और 2028 में इसे उखाड़ फेंकने के लिए कृतसंकल्प हैं।




