ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के तीनों पाकिस्तानी आतंकी ढेर, अमित शाह ने लोकसभा में की पुष्टि
By : hashtagu, Last Updated : July 29, 2025 | 1:14 pm
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को संसद में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीनों पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया है। यह जानकारी शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा के दौरान दी।
गौरतलब है कि अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता सुलेमान और उसके दो साथियों को 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया।
गृहमंत्री ने कहा कि पहले से गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने जब इन आतंकियों की लाशें देखीं, तो उनकी पहचान की पुष्टि की। इसके बावजूद केवल मौखिक पुष्टि से संतुष्ट नहीं होकर, सरकार ने वैज्ञानिक तरीके से फॉरेंसिक जांच करवाई। श्रीनगर में ऑपरेशन के दौरान जब्त की गई आतंकियों की बंदूकों को चंडीगढ़ की लैब में भेजा गया। हमले की जगह से मिले बुलेट शेल्स और आतंकियों की बंदूकों का मैच मिल गया, जिससे उनकी पहचान और भी स्पष्ट हो गई।
शाह ने लोकसभा को बताया कि ऑपरेशन महादेव उसी रात शुरू हो गया था, जिस रात पहलगाम हमला हुआ था।
इस ऑपरेशन के तहत सोमवार सुबह करीब 11 बजे श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान के मुलनार क्षेत्र में सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकियों की गतिविधि का पता लगाया। इसके बाद लिडवास के जंगलों में मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।
यह कार्रवाई कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक रणनीति का एक और उदाहरण है।




