आलिया भट्ट ने पपराज़ी पर खोया आपा: बोलीं – “आपकी बिल्डिंग नहीं है, बाहर जाओ”, फैंस ने किया समर्थन

By : dineshakula, Last Updated : August 14, 2025 | 10:42 pm

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में उस समय गुस्से में आ गईं जब कुछ पपराज़ी (फोटोग्राफर्स) उन्हें बिना अनुमति के एक प्राइवेट प्रॉपर्टी के अंदर तक फॉलो करते हुए पहुंच गए। यह घटना तब हुई जब आलिया पिकलबॉल खेलने एक लोकेशन पर पहुंची थीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आलिया अपनी कार से उतरती हैं, वह पपराज़ी से नाराज़ होकर कहती हैं:

“गेट के अंदर मत आएं। आपकी बिल्डिंग नहीं है। प्लीज़ बाहर जाओ।”

वह स्पष्ट रूप से नाराज़ नजर आती हैं और बार-बार अनुरोध करने के बावजूद जब फोटोग्राफर्स वहीं डटे रहते हैं, तो आलिया उन्हें स्पेस और प्राइवेसी का सम्मान करने की सख्त हिदायत देती हैं और फिर अंदर चली जाती हैं।

फैंस का मिला आलिया को समर्थन

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर आलिया के रवैये को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आईं, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने उनका समर्थन किया।

एक यूज़र ने लिखा: “अरे भाई, किसी की भी सोसाइटी में अगर शोर-शराबा होता है तो सोसाइटी वाले शिकायत करते हैं। वो बिल्कुल सही है।”

एक अन्य ने कहा: “मीडिया को बॉउंड्रीज़ का सम्मान करना चाहिए। इतनी आज़ादी क्यों दी जाती है इन्हें? एक दिन ऐसा आएगा जब ये किसी को चोट पहुंचाएंगे, फिर समझ में आएगा।”

तीसरे फैन ने लिखा: “वो बिल्कुल सही है। थोड़ा तो कॉमन सेंस होना चाहिए, कोई भी इतना परेशान क्यों करेगा किसी को?”

आलिया भट्ट का यह वीडियो एक बार फिर इस बात पर बहस छेड़ गया है कि सेलिब्रिटी की प्राइवेसी की कितनी इज्जत होनी चाहिए और मीडिया को कहां तक जाने की अनुमति मिलनी चाहिए।
सेलिब्रिटी होने का मतलब यह नहीं कि उन्हें हर पल कैप्चर किया जाए — खासकर तब, जब वे प्राइवेट स्पेस में हों।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)