ट्रम्प का दावा: मैंने 7 युद्ध रोके, 4 सिर्फ टैरिफ से; भारत-पाक युद्ध भी शामिल, 7 फाइटर जेट गिरे

By : hashtagu, Last Updated : August 26, 2025 | 12:38 pm

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने सोमवार को साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने दुनियाभर में 7 युद्धों को रोका, जिनमें से 4 टैरिफ की रणनीति से रोके गए।

ट्रम्प ने कहा कि इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच का संघर्ष भी शामिल है, जो उनके अनुसार न्यूक्लियर वॉर में बदलने वाला था। ट्रम्प ने कहा: “मैंने 7 युद्ध रोके, जिनमें भारत और पाकिस्तान भी थे। वे हर जगह जेट गिरा रहे थे।”

ट्रम्प ने दावा किया कि भारत-पाक युद्ध के दौरान 7 फाइटर जेट गिराए गए थे — यह उनके पिछले 5 जेट गिराने के दावे (19 जुलाई) से ज्यादा है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये फाइटर जेट किस देश के थे।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ने टैरिफ (शुल्क) के जरिए न केवल आर्थिक मजबूती हासिल की, बल्कि युद्धों को रोकने में भी यह कारगर साबित हुआ।

ट्रम्प के इस बयान के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी इसे समर्थन देते हुए कहा कि भारत पर लगाए गए सेकेंडरी टैरिफ वॉशिंगटन की रणनीति का हिस्सा थे, जिससे रूस की तेल अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जा सके।

NBC न्यूज से बात करते हुए वेंस ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन ने रूस पर पिछली सरकारों की तुलना में ज्यादा आर्थिक दबाव डाला है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस और यूक्रेन दोनों से बातचीत की कोशिश कर रहा है ताकि कोई राजनयिक समाधान निकले और युद्ध खत्म हो सके। वेंस ने यह भी कहा कि अगर रूस के साथ शांति की ओर प्रगति होती है, तो कुछ देशों पर लगे टैरिफ हटाए जा सकते हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो और बढ़ाए भी जाएंगे।