जापान में बुलेट ट्रेन देखेंगे मोदी, भारतीय ड्राइवरों से की मुलाकात

By : hashtagu, Last Updated : August 30, 2025 | 12:02 pm

टोक्यो : जापान दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचे। यहां उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ एडवांस E10 बुलेट ट्रेन का निरीक्षण किया और खुद उसमें सफर भी किया।

इस दौरान मोदी ने उन भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात की, जो जापान में ईस्टर्न रेलवे से बुलेट ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। ये ड्राइवर भविष्य में भारत में बुलेट ट्रेन चलाएंगे।

सेंडाई पहुंचने पर स्थानीय जापानी लोगों और भारतीय समुदाय ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोग हाथों में भारत-जापान के झंडे लेकर “जापान में आपका स्वागत है, मोदी सैन!” के नारे लगा रहे थे।

इससे पहले मोदी ने शुक्रवार को जापान में 15वें भारत-जापान समिट में हिस्सा लिया था। इस समिट में दोनों देशों के बीच 150 अहम समझौते हुए। जापानी प्रधानमंत्री ने भारत में अगले 10 सालों में 6 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

जापान के बाद मोदी दो दिन के चीन दौरे पर जाएंगे, जहां वे रविवार को एससीओ (SCO) समिट में शामिल होंगे। इसके अलावा वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।