बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल: रायपुर में नया नियम आज से लागू

By : dineshakula, Last Updated : September 1, 2025 | 12:50 pm

रायपुर, 1 सितंबर: रायपुर में आज से बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन (two wheelers) चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है, जिसे प्रशासन और पुलिस का पूरा समर्थन मिला है।

यदि कोई व्यक्ति पेट्रोल भरवाने के दौरान बिना हेलमेट विवाद करता है या हंगामा करता है, तो पंप संचालक डायल 112 पर कॉल कर सकते हैं। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।

हेलमेट न पहनने से 7 महीने में 234 मौतें

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, रायपुर में पिछले 7 महीनों में हेलमेट न पहनने से 214 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा, सीट बेल्ट न लगाने के कारण 20 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें ज़्यादातर कार चालक थे।

दर्दनाक हादसे: दो प्रमुख घटनाएं

1. युवती का सिर धड़ से अलग – टिकरापारा, रायपुर
5 महीने पहले एक स्कूटी सवार युवती आलिया खान (18) की तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई। हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर धड़ से अलग हो गया। हादसा टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुआ था और घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई।

2. कार ने बाइक को 8 किलोमीटर तक घसीटा – माना एक्सप्रेस-वे
3 महीने पहले, एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक कार के बंपर में फंस गई और 8 किलोमीटर तक घसीटी गई। राहगीरों ने पीछा कर ड्राइवर को पकड़ा और मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।