धनश्री वर्मा का शो में इशारा, सोशल मीडिया पर चहल को लेकर चर्चा

By : dineshakula, Last Updated : September 1, 2025 | 1:53 pm

Dhanshree: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपने नए रियलिटी शो ‘Rise and Fall’ के प्रोमो को लेकर। शो में वह रूलर की भूमिका में नजर आएंगी।

हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में वह वर्कर की भूमिका निभा रहे नयनदीप से बात करते हुए कहती हैं: “क्वीन को स्टार बनने की जरूरत नहीं है, और वैसे भी इंटरव्यूअर्स की लाइन लगी पड़ी है।

पेंटहाउस में जितने भी स्पोर्ट्स चैनल्स हैं ना… मैंने बंद कर दिए हैं।” इस डायलॉग को सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल पर परोक्ष कटाक्ष माना जा रहा है, जो धनश्री के पूर्व पति हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं।

लोगों का मानना है कि यह लाइन चहल के प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ को ध्यान में रखते हुए कही गई है। धनश्री और चहल ने 2020 में शादी की थी और हाल ही में तलाक लिया है। शो ‘Rise and Fall’ जल्द ही Amazon MX Player पर स्ट्रीम होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)