छत्तीसगढ़ के जंगलों में 6 नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

By : hashtagu, Last Updated : September 5, 2025 | 5:12 pm

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित (naxal affected) इलाकों में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर घने जंगलों में STF, DRG, कोबरा और नारायणपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों पर जोरदार हमला बोला है। अब तक की जानकारी के अनुसार, इस भीषण मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि कुछ अन्य घायल होने की खबर है। ऑपरेशन अब भी जारी है।

ये मुठभेड़ पूर्व बस्तर डिवीजन के दुर्गम इलाके में चल रही है, जहां नक्सली लंबे समय से सक्रिय हैं। सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि इलाके में बड़ी संख्या में सशस्त्र नक्सली जमा हैं। इसके बाद जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया गया। सर्चिंग के दौरान जैसे ही टीम अंदर पहुंची, नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, लेकिन बलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कई नक्सलियों को ढेर कर दिया।

घटना को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि में सिर्फ 6 शव बरामद होने की जानकारी सामने आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। मौके पर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की गई है। सर्च ऑपरेशन अब भी चल रहा है और अतिरिक्त बल मौके पर रवाना कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देशभर से नक्सलवाद के खात्मे के लिए 31 मार्च 2026 की डेडलाइन तय की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद लगातार राज्यों के साथ समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन्स को बढ़ावा दिया गया है, जिनका असर अब साफ दिखने लगा है।

बढ़ते दबाव और लगातार कार्रवाई के चलते नक्सली संगठनों में भय और भ्रम का माहौल है। बीते कुछ महीनों में कई हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और अब जंगलों में उनकी पकड़ कमजोर होती नजर आ रही है।

बस्तर का यह ताजा ऑपरेशन इस बात का संकेत है कि सुरक्षाबलों की रणनीति अब पूरी तरह आक्रामक मोड में है और नक्सलियों के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं।