फैटी लिवर में क्या खाएं: ये चीजें करेंगी लिवर से फैट कम
By : dineshakula, Last Updated : September 11, 2025 | 6:00 am
Fatty Liver: गलत खानपान, तनाव और असंतुलित जीवनशैली की वजह से फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। यह स्थिति तब होती है जब लिवर में ज्यादा फैट जमा हो जाता है, जो समय पर ध्यान न देने पर गंभीर रूप ले सकती है। अच्छी खबर यह है कि कुछ खास चीजें डाइट में शामिल करके इस स्थिति को सुधारा जा सकता है।

