हमारा शरीर देता है लीवर डैमेज होने का संकेत: जानें रात में दिखने वाले लिवर डैमेज के 5 प्रमुख लक्षण
By : hashtagu, Last Updated : June 30, 2025 | 12:29 pm

Liver Damage: हमारा लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो न केवल शरीर से गंदगी बाहर निकालने, भोजन को पचाने में मदद करने, बल्कि रक्त कोशिकाओं के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है। लेकिन आजकल की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लिवर को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इन बीमारियों के लक्षण अक्सर दिन के समय तो दिखते ही हैं, लेकिन कुछ लक्षण रात के समय भी दिख सकते हैं। अगर इन लक्षणों को अनदेखा किया जाए, तो यह लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है।