राजिम-रायपुर रेल सेवा शुरू, CM विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ
By : dineshakula, Last Updated : September 18, 2025 | 1:59 pm
अभनपुर : लंबे इंतजार के बाद आज से राजिम (Rajim) और रायपुर के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार दोपहर 12 बजे राजिम स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को रवाना किया।
इस मौके पर उनके साथ राज्य सरकार के मंत्री लखनलाल देवांगन और केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Live- राजिम से रायपुर स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम https://t.co/7wJPN47XEg
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 18, 2025
करीब 8 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर से राजिम स्टेशन पर ट्रेन की सीटी गूंजी, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल है। यह मेमू ट्रेन अब राजिम से चलकर अभनपुर, नया रायपुर होते हुए रायपुर तक पहुंचेगी। इससे आम लोगों के लिए रोज़मर्रा की यात्रा पहले से कहीं अधिक सुगम और किफायती हो जाएगी।
रेलवे विभाग ने इस सेवा के लिए नई समय-सारणी भी जारी कर दी है, जिसे स्टेशन पर और ऑनलाइन पोर्टल्स पर देखा जा सकता है।
इस शुभ अवसर पर राजिम और अभनपुर के हजारों नागरिक स्टेशन पर मौजूद रहे और उद्घाटन समारोह को एक बड़े उत्सव में बदल दिया। यह रेल सेवा न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति देगी।




