“डील पक्की!” – युजवेंद्र चहल और शिखर धवन ने धना‍श्री वर्मा को लेकर मारा मज़ेदार तंज, 4 करोड़ रुपये एलिमनी पर बढ़ी चर्चा

By : dineshakula, Last Updated : October 25, 2025 | 10:34 pm

नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvinder Chahal) और शिखर धवन का सोशल मीडिया पर हुआ मज़ेदार बातचीत इस वक्त चर्चा में है। एलिमनी (भरण-पोषण राशि) को लेकर चल रही अफवाहों के बीच दोनों खिलाड़ियों के हल्के-फुल्के कमेंट्स ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।

दरअसल, शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर दिवाली और भाई दूज की तस्वीरें साझा कीं। इन पर युजवेंद्र चहल ने मज़ाकिया अंदाज में कमेंट किया, “आपके पोज़ पर कॉपीराइट मार रहा हूं भैया, 4 करोड़्स ओनली।” इस पर शिखर धवन ने तुरंत जवाब दिया – “डील पक्की।” दोनों की यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसे फैंस चहल की पूर्व पत्नी धना‍श्री वर्मा पर अप्रत्यक्ष तंज के रूप में देख रहे हैं।

यह मज़ाक ऐसे समय में आया है जब चहल की एक पुरानी इंस्टाग्राम पोस्ट काफी सुर्खियों में रही थी। उस पोस्ट में उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले का ज़िक्र किया था — “आर्थिक रूप से सक्षम पत्नियां अपने पति से एलिमनी नहीं मांग सकतीं।”
उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा था, “मां कसम खाओ नहीं पलटोगे इस डिसीजन से।” बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी, लेकिन तब तक वह वायरल हो चुकी थी।

युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-इन्फ्लुएंसर धना‍श्री वर्मा की मुलाकात साल 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन डांस क्लासेस के दौरान हुई थी। दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और दिसंबर 2020 में उन्होंने शादी कर ली।

हालांकि, साल 2024 की शुरुआत में उनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं। मार्च 2025 में बंबई हाईकोर्ट में कार्यवाही के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल को तलाक के समझौते के तहत धना‍श्री को लगभग ₹4 करोड़ रुपये एलिमनी देनी है, हालांकि इस पर दोनों पक्षों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

अब चहल और धवन के बीच हुआ यह “4 करोड़” वाला मज़ाक, सोशल मीडिया पर नई हलचल पैदा कर रहा है। फैंस इस बातचीत पर मज़ेदार मीम्स और कमेंट्स कर रहे हैं।