विदर्भ के यश राठौड़ ने रणजी में रचा इतिहास, विजय हजारे और विनोद कांबली को पीछे छोड़ा
By : dineshakula, Last Updated : November 4, 2025 | 11:51 am
कोयंबटूर (तमिलनाडु) : विदर्भ के युवा बल्लेबाज यश राठौड़ (Yash Rathod) ने रणजी ट्रॉफी में अपनी शानदार बल्लेबाजी से नया इतिहास रच दिया है। कोयंबटूर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर राठौड़ ने घरेलू क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा। इस पारी के साथ उन्होंने विजय हजारे और विनोद कांबली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
विजडन के मुताबिक, यश राठौड़ अब तक 2,280 रन 60 की औसत से बना चुके हैं। यह औसत उन्हें उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर लाता है जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2,000 से अधिक रन बनाए हैं। राठौड़ ने इस सूची में विजय हजारे (58.38) और विनोद कांबली (59.67) को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही, वे ऐसे बारहवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 60 या उससे अधिक की औसत से 2,000 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह उपलब्धि बिना कोई दोहरा शतक जमाए हासिल की है।
तमिलनाडु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन पर सिमट गई। प्रदोष रंजन पॉल (113) और बाबा इंद्रजीत (96) ने चौथे विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन विदर्भ के तेज गेंदबाज नचिकेत भूटे ने 65 रन देकर 5 विकेट चटकाकर तमिलनाडु की कमर तोड़ दी।
विदर्भ की पारी में अमन मोखड़े (80), ध्रुव शौरी (82) और आर. समर्थ (56) ने शानदार योगदान दिया। इसके बाद क्रीज पर आए यश राठौड़ ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और दूसरे सत्र के मध्य में अपना नौवां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा।
यश राठौड़ का यह प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में नए सितारे के उभरने का संकेत दे रहा है। उनकी निरंतरता और ठोस तकनीक ने उन्हें न केवल विदर्भ का भरोसेमंद बल्लेबाज बनाया है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी उम्मीदें जगा दी हैं।




