पाकिस्तान जाने से रोका गया हिंदू श्रद्धालु, कहा– “आप सिख जत्थे के साथ नहीं जा सकते”
By : dineshakula, Last Updated : November 5, 2025 | 10:31 pm
अटारी (पंजाब)। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के अवसर पर पाकिस्तान जा रहे सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ शामिल एक हिंदू व्यक्ति को पाकिस्तानी अधिकारियों ने प्रवेश की अनुमति नहीं दी। अमर चंद नामक इस श्रद्धालु ने बताया कि जब वे अपने परिवार सहित सीमा पार कर चुके थे, तभी पाक अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया और कहा, “आप हिंदू हैं, आप सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान नहीं जा सकते।”
अमर चंद ने बताया कि वे अपने छह परिजनों के साथ गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव पर पाकिस्तान के गुरुद्वारों में मत्था टेकने जा रहे थे। लेकिन सीमा पार करने के तुरंत बाद ही सभी को वापस भेज दिया गया।
करीब 1,900 सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गया था, ताकि वे सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों में शामिल हो सकें। अमर चंद भी इसी जत्थे का हिस्सा थे।
उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य केवल श्रद्धा और प्रार्थना का था, लेकिन धार्मिक पहचान के आधार पर उन्हें रुकने से मना कर दिया गया। इस घटना के बाद जत्थे के अन्य सदस्यों में भी नाराज़गी देखी गई।




