रामअवतार जग्गी हत्याकांड: 13 साल बाद सीबीआई की अपील मंजूर, अमित जोगी की बढ़ीं मुश्किलें
By : hashtagu, Last Updated : November 8, 2025 | 5:54 am
रायपुर : छत्तीसगढ़ के चर्चित रामअवतार जग्गी हत्याकांड (Jaggi Murder case) में जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सीबीआई की 13 साल पुरानी अपील को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब हाईकोर्ट में अमित जोगी के बरी होने पर दोबारा सुनवाई होगी।
अमित जोगी को इस मामले में पहले हाईकोर्ट से बरी कर दिया गया था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें फिर से कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। यह फैसला छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा सकता है।
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार, सतीश जग्गी और सीबीआई ने 13 साल पहले सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग अपील दायर की थी। इन सभी ने हाईकोर्ट में अमित जोगी के बरी होने पर फिर से सुनवाई की मांग की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अब केवल सीबीआई की अपील स्वीकार करते हुए बाकी दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
मृतक रामअवतार जग्गी के बेटे सतीश जग्गी ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। उनके अनुसार, “यह फैसला न्याय के प्रति हमारी आस्था को और मजबूत करता है। हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई शुरू होगी और हमारे परिवार को न्याय मिलेगा।”
यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबे समय से चर्चा का विषय रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद, 13 साल पुराना यह हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में लौट आया है।




