लालअब तक 13 की मौत, अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग, जांच के सभी एंगल खंगाले जा रहे हैं

By : dineshakula, Last Updated : November 11, 2025 | 12:17 pm

नई दिल्ली: नई दिल्ली में मंगलवार सुबह लाल किले के पास हुए कार धमाके (Delhi Blast) ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक आपात उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान शीर्ष अधिकारियों ने गृह मंत्री को धमाके के बाद की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। अमित शाह ने सभी एजेंसियों को हर संभावित पहलू से जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सहित देश की शीर्ष जांच एजेंसियां इस धमाके की तह तक जाएंगी।

इस बीच, लाल किले को अगले तीन दिनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने लाल किला मेट्रो स्टेशन को भी आज के लिए बंद रखने का फैसला लिया है।

जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह धमाका आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी स्थानीय आपराधिक गतिविधि से जुड़ा हुआ मामला है। फिलहाल दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीमें मौके पर सबूत जुटाने में लगी हैं।