साउथ अफ्रीका वनडे में केएल राहुल कप्तान, शुभमन–श्रेयस बाहर; 9 महीने बाद भारत में खेलेंगे कोहली–रोहित

By : dineshakula, Last Updated : November 23, 2025 | 5:51 pm

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वनडे टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) संभालेंगे। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी। टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से खेली जानी है, लेकिन टी-20 टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

केएल राहुल ने आखिरी बार 2023 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कप्तानी की थी। उन्होंने कुल 12 वनडे मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है, जिनमें भारत ने 8 मैच जीते और 4 हारे हैं।

भारत का वनडे स्क्वॉड:
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट के दौरान पहली पारी में स्वीप शॉट खेलते समय गर्दन में खिंचाव आने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। जांच में सामने आया कि वे फिलहाल खेलने के लिए फिट नहीं हैं। उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया में एक कैच लेते समय कंधे के बल गिर पड़े थे, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और उनकी वापसी में अभी समय लगेगा।

हार्दिक पंड्या एशिया कप के सुपर-4 मैच में चोटिल हुए थे और तब से मैदान से बाहर हैं। बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर नजर रखे हुए है और संभावना है कि वे 26 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली टी-20 में हिस्सा लेकर अपनी फिटनेस साबित करेंगे। इसके बाद ही उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में उतारा जाएगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत में आखिरी बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेली थी। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दोनों ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके हैं।