स्मृति मंधाना की शादी टली पिता अस्पताल में भर्ती मंगेतर पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ी
By : dineshakula, Last Updated : November 24, 2025 | 1:15 pm
Smriti Mandhana: भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना की शादी रविवार को होनी थी, लेकिन उससे कुछ घंटे पहले ही बड़ा फैसला लेना पड़ा। सांगली में उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद शादी को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया। स्मृति अपने पिता से बेहद जुड़ी हुई हैं और क्रिकेट करियर की शुरुआत से लेकर आज तक वे उनके सबसे बड़े समर्थक रहे हैं।
स्मृति की मैनेजमेंट टीम के प्रमुख तुहिन मिश्रा के अनुसार रविवार सुबह उनके पिता की तबीयत खराब हुई, जिसके तुरंत बाद परिवार ने शादी स्थगित करने का निर्णय ले लिया।
रविवार स्मृति के लिए और भी कठिन साबित हुआ क्योंकि उनके मंगेतर संगीतकार पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल ले जाना पड़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक पलाश को वायरल इन्फेक्शन और एसिडिटी की समस्या हुई थी। इलाज के बाद वे अस्पताल से वापस होटल लौट गए और उनकी स्थिति अब ठीक बताई जा रही है।
स्मृति के परिवार के डॉक्टर डॉ नमन शाह ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे श्रीनिवास मंधाना को बाईं तरफ सीने में दर्द हुआ, जिसे मेडिकल भाषा में एंजाइना कहा जाता है। परिवार की सूचना पर उन्हें एंबुलेंस में अस्पताल लाया गया। जांच में कार्डियक एंजाइम बढ़े हुए पाए गए, इसलिए उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है और टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। जरूरत पड़ने पर एंजियोग्राफी भी की जा सकती है। डॉक्टर ने बताया कि स्मृति और परिवार लगातार संपर्क में हैं और उम्मीद है कि स्थिति जल्द स्थिर हो जाएगी।



