टीम इंडिया फिर फेल: गुवाहाटी में यानसन का कहर, भारत 201 पर ढेर
By : dineshakula, Last Updated : November 24, 2025 | 10:10 pm
By : dineshakula, Last Updated : November 24, 2025 | 10:10 pm
गुवाहाटी: भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच चल रही सीरीज टीम इंडिया के लिए हर दिन और मुश्किल होती जा रही है। कोलकाता में स्पिन के सामने बिखरने के बाद भारत की बैटिंग गुवाहाटी में पेस अटैक के आगे ढह गई। बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जा रही बरसापारा पिच पर भारत लेफ्ट-आर्म पेसर मार्को यानसन की धार झेल नहीं पाया और 201 रन पर ऑलआउट हो गया।
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 288 रन की बढ़त के बावजूद फॉलो-ऑन नहीं दिया। स्टंप्स तक टीम बिना विकेट खोए 26 रन बना चुकी है, जिससे उनकी कुल बढ़त 314 रन हो गई है। सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है और बराबरी का मौका बनाए रखने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा, जबकि अफ्रीका के लिए ड्रॉ भी सीरीज जीतने के लिए काफी है।
भारत ने 9/0 से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और फिफ्टी पार्टनरशिप की। राहुल 22 रन पर केशव महाराज की गेंद पर स्लिप में लपके गए। इसके बाद जायसवाल और साई सुदर्शन ने टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया। जायसवाल ने फिफ्टी भी लगाई, लेकिन दोनों लगातार ओवरों में साइमन हार्मर की गेंद पर आउट हो गए। भारत ने 96 पर 3 विकेट खो दिए।
इसके बाद यानसन ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने उन्हें गेंदबाजी सौंपी और उन्होंने बाउंसरों की रणनीति से पंत (7), जडेजा (6), नीतीश रेड्डी (10) और ध्रुव जुरेल (0) को आउट कर दिया। इनमें से 3 विकेट शॉर्ट-पिच गेंदों पर मिले। 95/1 के बाद भारत सिर्फ 27 रन जोड़कर 122/7 हो गया।
निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने 72 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सुंदर 48 और कुलदीप 19 रन बनाकर आउट हुए। यानसन ने 48 रन देकर 6 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने बैटिंग में 93 रन भी बनाए थे। हार्मर ने 3 और महाराज ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया स्पिन के सामने पूरी तरह बिखरी थी, जहां 18 में से 12 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। 124 रन के आसान लक्ष्य के बावजूद टीम 93 पर ढेर हो गई थी। अब गुवाहाटी में पेस के आगे भी टीम की कमजोरी साफ दिख रही है।