WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने बुंदेलखंड की क्रांति गौड़ को 50 लाख में खरीदा, क्लास बंक कर पुलिस के साथ खेला करती थीं क्रिकेट
By : ira saxena, Last Updated : November 29, 2025 | 3:42 pm
छतरपुर, मध्य प्रदेश : विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की मेगा नीलामी में मध्य प्रदेश की कुल 12 महिला खिलाड़ी शामिल हुईं, जिनमें छतरपुर की घुवारा की बेटी क्रांति गौड़ (Kranti Goud) को यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख रुपए में RTM कार्ड का इस्तेमाल कर अपने पास रखा। क्रांति गौड़ ने महिला वर्ल्ड कप में आठ मुकाबलों में नौ विकेट लिए थे, जिससे उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए रखा गया था और उन्हें एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली मिलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन 50 लाख से आगे कोई बोली नहीं बढ़ी।




