डीजीपी-आईजीपी रैंकिंग में मल्हारगढ़ थाना देश में 9वें स्थान पर CM मोहन यादव ने जताई खुशी
By : hashtagu, Last Updated : November 29, 2025 | 2:28 pm
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे गर्व का क्षण बताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस उपलब्धि के लिए मैं मल्हारगढ़ थाने और मध्य प्रदेश पुलिस की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि सतत निगरानी, लगातार सुधार और जनहित केंद्रित कार्यशैली ने राज्य की कानून-व्यवस्था को नई पहचान दी है।
कॉन्फ्रेंस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रायपुर पहुंचे। पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमण डेका, डिप्टी सीएम अरुण साओ और कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ जोरदार स्वागत पाया। पीएम सीधे नया रायपुर में स्पीकर भवन गए और 29-30 नवंबर को कॉन्फ्रेंस के बिजनेस और समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 28-30 नवंबर के तीन दिवसीय कॉन्क्लेव की औपचारिक शुरुआत की, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी डायरेक्टर तपन डेका, गृह सचिव गोविंद मोहन और सभी राज्य पुलिस बलों व केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख मौजूद थे।
रायपुर शहर को पूरी तरह किले में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा के कई लेयर लगाए गए हैं, जिनमें स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप, एनएसजी कमांडो, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस शामिल हैं। इसके अलावा ड्रोन निगरानी और ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है ताकि कॉन्फ्रेंस पूरी सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।



