स्मृति मंधाना बोलीं – भारतीय जर्सी ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा

By : hashtagu, Last Updated : December 11, 2025 | 7:10 pm

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा कि क्रिकेट से बढ़कर उन्हें कुछ और पसंद नहीं है और भारतीय जर्सी पहनना ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है। 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ ने यह भी बताया कि भारत के लिए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप उठाना उनके करियर का सबसे खास पल था। भारत ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

अमेज़न संभव समिट में मंधाना ने कहा, “मुझे क्रिकेट से ज्यादा कुछ पसंद नहीं। भारतीय जर्सी पहनना ही हमें आगे बढ़ने की ताकत देता है। आप अपनी सारी परेशानियां भूल जाते हैं। बचपन से ही बैटिंग का जुनून था, कोई समझ नहीं पाता था, लेकिन मेरे मन में हमेशा एक ही ख्वाहिश थी—दुनिया मुझे वर्ल्ड चैंपियन कहे।”

उन्होंने कहा, “वर्ल्ड कप जीतना उन सालों की लड़ाई का इनाम था। हम इस पल का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। मैं 12 साल से ज़्यादा से खेल रही हूं और कई बार चीज़ें हमारे मुताबिक नहीं हुईं। फाइनल से पहले हमने इस जीत की कल्पना की थी और जब स्क्रीन पर उसे सच होते देखा तो रोंगटे खड़े हो गए। हमारे लिए यह बेहद खास था।”

रविवार को मंधाना ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि उनकी शादी संगीतकार पलाश मुच्छल से कॉल ऑफ कर दी गई है। पिछले महीने शादी टलने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, जिन पर उन्होंने सार्वजनिक पोस्ट के जरिए विराम लगा दिया। उन्होंने दोनों परिवारों की निजता बनाए रखने की अपील की।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों में मेरे निजी जीवन को लेकर काफी अटकलें लगीं। मैं बेहद निजी व्यक्ति हूं, लेकिन यह स्पष्ट करना ज़रूरी है कि शादी रद्द कर दी गई है। कृपया इस मामले को यहीं समाप्त होने दें और हमारी निजता का सम्मान करें ताकि हम सब अपने तरीके से आगे बढ़ सकें।”

स्मृति मंधाना ने यह भी कहा कि उनका पूरा फोकस हमेशा क्रिकेट और भारत का प्रतिनिधित्व करने पर रहेगा। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि हम सभी को कोई न कोई उद्देश्य आगे बढ़ाता है, और मेरे लिए वह हमेशा भारत के लिए खेलना रहा है। मैं आगे भी भारत के लिए खेलना और ट्रॉफियां जीतना चाहती हूं, और मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा।”

Tags: Smriti Mandhana, Indian Cricket, Women’s Cricket, ODI World Cup, Palash Muchhal, Sports News, India Women Team