IND vs SA मैच: स्टेडियम पहुँचने की आसान गाइडलाइन दी गई

By : ira saxena, Last Updated : December 2, 2025 | 10:20 pm

रायपुर — भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम पहुंचने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने अलग-अलग रूट, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा नियम तय किए हैं ताकि मैच के दिन भीड़ और ट्रैफिक से बचा जा सके।

Parking

Parking

दर्शकों को सलाह दी गई है कि वे स्टेडियम के पास निजी वाहन न लाएं और निर्धारित पार्किंग स्थलों — जैसे सांई अस्पताल पार्किंग या सेंध तालाब पार्किंग — में ही वाहन खड़ी करें। वहाँ से पैदल लगभग 2 किलोमीटर चलकर स्टेडियम तक पहुंचना होगा।

मध्यम या भारी मालवाहक वाहनों के लिए 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक नया रायपुर का प्रवेश मार्ग बंद रहेगा।

स्टेडियम में इस मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिस–प्रशासन ने होटल, स्टेडियम और पूरे रूट पर जवान तैनात कर दिए हैं। अनुमान है कि हजारों अधिकारी और जवान तैनात होंगे ताकि फैंस और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

मैच देखने जा रहे दर्शकों से आग्रह है कि वे समय से पहले पहुंचें, पार्किंग एवं पैदल मार्ग का ध्यान रखें, और स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुओं जैसे शराब, बीड़ी-सिगरेट, बड़े बैग, शार्प ऑब्जेक्ट्स आदि न लेकर जाएं।