छत्तीसगढ़ के कई शहर में आयकर की टीम की ताबड़तोड़ जांच जारी

आयकर की बड़ी टीम ने बुधवार सुबह राजधानी, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में छापे की कार्रवाई शुरू की है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 9, 2022 / 12:23 PM IST

आयकर की बड़ी टीम ने बुधवार सुबह राजधानी, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में छापे की कार्रवाई शुरू की है। इस टीम में 60-65 से अधिक आयकर अफसर शामिल हैं। टीम ने एन आर इस्पात रायगढ़ के डायरेक्टर संजय अग्रवाल के रायगढ़, ला विस्टा रायपुर में रहने वाले उनके भाई रामगोपाल अग्रवाल के घरों और दफ्तरों को घेरा है। इनके अलावा रायगढ़ गजानंद नगर के ही कोयला कारोबारी राकेश शर्मा के यहां भी कार्रवाई चल रही है।

रिंटू सिंह, जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर के भाई के रायपुर स्थित आनंदम सिटी स्थित घर पर भी जांच शुरू की गई है। आयकर अधिकारी, भोपाल, जबलपुर और दिल्ली मुख्यालय के बताए गए हैं जो कल से ही रायपुर पहुंच गए थे। भोपाल और जबलपुर से आई इनकम टैक्स की टीम ने आज तड़के प्रदेश के कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे। इनमें से कुछ व्यापारी कोयला व्यापार से जुड़े हुए हैं। इनकम टैक्स के छापे से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। बताते हैं, रायगढ़ के एन आर इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल के रायगढ़ और उनके भाई के राजधानी रायपुर के लाविस्ता कॉलोनी में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है।