इंडिगो पर 9000 करोड़ जुर्माने की मांग रायपुर से मुंबई दिल्ली हैदराबाद की 4 फ्लाइटें आज भी रद्द

सोसायटी ने अपने नोटिस में कहा है कि पिछले पांच दिनों में देशभर में तीन हजार से ज्यादा इंडिगो फ्लाइटें रद्द की गईं और अकेले रायपुर में चार दिनों में 64 उड़ानें कैंसिल हो चुकी हैं।

  • Written By:
  • Updated On - December 9, 2025 / 12:28 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने इंडिगो एयरलाइन (Indigo airlines) को एक कड़ा कानूनी नोटिस भेजकर भारी मुआवजे और कार्रवाई की मांग की है। सोसायटी का कहना है कि हजारों यात्रियों को बिना सूचना फ्लाइट रद्द होने से आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है। रायपुर से लगातार तीसरे दिन उड़ान व्यवस्था बिगड़ी है और आज सुबह रायपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट के साथ कुल चार उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें मुंबई दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली फ्लाइटें भी शामिल हैं। शहर में फ्लाइट संकट बढ़ने से ट्रेन और बस टिकटों पर अचानक भीड़ बढ़ गई है।

सोसायटी ने अपने नोटिस में कहा है कि पिछले पांच दिनों में देशभर में तीन हजार से ज्यादा इंडिगो फ्लाइटें रद्द की गईं और अकेले रायपुर में चार दिनों में 64 उड़ानें कैंसिल हो चुकी हैं। यात्रियों ने बताया कि एयरलाइन की ओर से न कोई जानकारी दी गई और न समस्या का समाधान। एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

सोसायटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी के मुताबिक पूरे मामले को पीएम गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री तक भेजा गया है। इसमें मांग की गई है कि इंडिगो पर नौ हजार करोड़ का जुर्माना लगाया जाए और DGCA विशेष जांच शुरू करे। साथ ही सभी प्रभावित यात्रियों को टिकट कीमत का दस गुना मुआवजा और होटल खर्च से लेकर वैकल्पिक यात्रा तक का पूरा नुकसान वापस करने की मांग की गई है। सोसायटी ने कहा है कि अगर पांच दिनों में जवाब नहीं मिला तो वे सिविल और क्रिमिनल एक्शन शुरू करेंगे।

यात्रियों ने बताया कि छह दिसंबर को भी बिना किसी सूचना के 11 फ्लाइट रद्द हो गई थीं और संपर्क करने पर सिर्फ इतना कहा गया कि टिकट का पैसा वापस कर दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि रिफंड से कुछ नहीं होने वाला क्योंकि समय और काम दोनों का भारी नुकसान हुआ है।

पिछले तीन दिनों में यात्रियों को कई बार रिफंड का आश्वासन मिला है लेकिन बड़ी संख्या में अब भी भुगतान नहीं किया गया। कई लोग एयरलाइन से संपर्क कर रहे हैं पर जवाब मिलता है कि रकम कुछ दिनों में ट्रांसफर हो जाएगी।