IT रेड में ‘150’ अफसर, ठिकानों से ‘3 करोड़’ बरामद
By : madhukar dubey, Last Updated : January 7, 2023 | 4:35 pm
यहां चल रही है दिन-रात कार्रवाई
आईटी छापे की कार्रवाई रायपुर के स्वास्तिक ग्रुप, रायपुर रिंग रोड-३ स्थित रोजवे रिसार्ट तथा पंडरी लैंड मार्कहोटल के मालिक सुनील अग्रवाल के स्वर्णभूमि स्थित घर के साथ-साथ स्वास्तिक ग्रुप के सुनील साहु, नरेन्द अग्रवाल लियाकत बैग के मंडीगेट, मोवा, रामसागरपारा और टैगोरनगर समेत एक नामी बिल्डर के कई ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा आर के रोड़वेज के संचालक आशीष और राकेश अग्रवाल समेत बंसल इंफ्रा प्रा.लि. के मालिक जयदीप बंसल के देवेन्द्र नगर स्थित घर और ऑफिस में कार्रवाई लगातार जारी है।
दुर्ग जिले के एजेंटों के ठिकानों पर भी छापे
दुर्ग में कमीशन एजेंट कमलेश वैद्य के यहां मालवीय नगर स्थित घर और ऑफिस में छापे की कार्रवाई जारी है। आईटी के पुख्ता सूत्रो के हवाले से मिली खबर के मुताबिक छापा कार्रवाई में कैश तीन करोड़ रुपए तथा करोड़ों रुपए के प्रापर्टी के दस्तावेज मिले है।
सूत्रों के मुताबिक इन कारोबारी समूहों द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी करने की आशंका पर छापे की कार्रवाई की गई है। साथ ही कारोबारियों के आईटी रिटर्न में लगातार गड़बड़ी मिलने की बात सामने आने पर कारोबारी समूह आईटी की राडॉर में आए। छापे की कार्रवाई में कारोबारी समूहों द्वारा बड़े पैमाने पर लूज पेपर मिलने की जानकारी आईटी के सूत्रों ने दी है। कारोबारियों के कम्प्यूटर तथा उनमें लगे हार्ड डिस्क से डेटा कलेक्शन की साफ्ट कॉपी अपने कब्जे में लेकर आईटी अफसर जांच कर रहे हैं।