बालाघाट मुठभेड़ में बस्तर की 4 महिला नक्सली ढेर

मध्य प्रदेश के बालाघाट मुठभेड़ में 2 दिन पहले पुलिस ने जिन 4 महिला नक्सलियों को मार गिराया है वे छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली हैं। इनपर

  • Written By:
  • Updated On - February 21, 2025 / 08:49 PM IST

बस्तर। मध्य प्रदेश के बालाघाट मुठभेड़(Balaghat encounter) में 2 दिन पहले पुलिस ने जिन 4 महिला नक्सलियों को मार गिराया है वे छत्तीसगढ़ के बस्तर(Bastar of Chhattisgarh) की रहने वाली हैं। इनपर छत्तीसगढ़, एमपी और महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से कुल 62 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सभी हार्डकोर नक्सली थीं। एके-47, इंसास, स्रुक्र जैसे राइफल चलाती थीं।

एमपी पुलिस की माने तो छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों पर दबाव बढ़ रहा है, इसलिए यहां के नक्सली एमपी में डेरा जमाने और अपना नया ठिकाना ढूंढने पहुंच रहे हैं। जबकि बस्तर के सुंदरराज पी का कहना है कि जो नक्सली मारे गए हैं उन्हें नक्सल संगठन के बड़े कैडर्स कुछ साल पहले लेकर गए थे। बस्तर के लोगों को गुमराह कर नक्सली इनका मुठभेड़ में ढाल के रूप में प्रयोग करते हैं और खुद बचकर निकल जाते हैं।

यह भी पढ़ें :  शराब घोटाला : स्पेशल कोर्ट में लखमा का आवदेन खारिज, गए हाईकोर्ट की शरण में