छत्तीसगढ़। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना वाकाई कठिन है लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे मुमकिन कर दिखाया है। आज इनके 4 साल की निगहबानी में छत्तीसगढ़ विकास की नई इबारतें लिखता नजर आ रहा है।
अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे कांग्रेस ने किए थे, उसे भूपेश के नेतृत्व में पूरे कर दिखाए। कोरोनाकाल जैसी विकट बाधाओं के बावजूद भूपेश बघेल ने विकास के पहिए को थमने नहीं दिया। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव और शहरी इलाकों में विकास की रोशनी फैली है। जहां जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ लोगों को जमीनी स्तर पर मिल रहा है। इसके चलते अब भूपेश बघेल की छवि एक विकास पुरुष के रूप में स्थापित हो चुकी है। कुछ व्यवहारिक बाधाएं भी आईं लेकिन उसे अपनी कारगर रणनीति से हल भी किए। यही कारण भी है कि छत्तीसगढ़ के विकास का मॉडल का डंका आज पूरे देश में बज रहा है। इसके नजीर के तौर हिमाचल प्रदेश के बीते चुनावी नतीजे काफी है। इसकी चर्चा के पीछे कारण है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में लागू 10 गारंटी में से 5 गारंटी को हिमाचल प्रदेश के चुनाव की घोषणा पत्र में शामिल कराया था। जिसका परिणाम आज सभी के सामने है। वहां कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी। यानी कुल मिलाकर भूपेश सरकार 4 सालों में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरी है।
ऐसे में अगले साल मिशन 2023 में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विरोधियों को पटखनी देने के लिए तैयारी कर चुके हैं। लिहाजा, सरकार के चार साल पूरे होने पर 17 दिसंबर को गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। ये होना भी चाहिए क्योंकि अब प्रदेश ही नहीं देश में भी छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की चर्चा हो। वैसे भी अब भूपेश बघेल का चेहरा प्रदेश नहीं एक राष्ट्रीय स्तर के रूप में स्थापित हो चुका है।
इस दिन राज्य के सभी गौठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों के कार्यालय स्थलों, सभी जिलों में संचालित हाट-बाजारों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी। सुबह ११ बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता के नाम संदेश भी देंगे।
छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के आयोजन की जो रूपरेखा तैयार की गई है, उसके अनुसार राज्य के सभी गौठानों में 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्बबयों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं शासन द्वारा विगत 4 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। दो 3 बजे प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित करके शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उन्हें दी जाएगी। इसी दिन सुबह ११ बजे तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों एवं वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालय स्थलों पर भी किसानों एवं मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सुबह ११ बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वार्ड के निवासियों को आमंत्रित करते हुए शासन की ४ वर्षों की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।