रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के काफिले को रोके जाने और भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज कांग्रेस (Congress today in protest against lathicharge) करने जा रही है। प्रदेशभर में सीएम और गृहमंत्री के पुतला दहन का कार्यक्रम तय किया है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मिलेंगे। इन घटनाओं की जांच की मांग करेंगे।
दो दिन पहले भिलाई में भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। धरना स्थल से सभी को खदेड़ा गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिससे जामुल थाना प्रभारी की नाक पर चोट आई थी।
दरअसल, मंगलवार को भिलाई सिरसा गेट के पास जमा होकर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे। यहां से सभी भिलाई-3 थाना घेरने जाने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। दुर्ग एसपी के मुताबिक बिना परमिशन कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे
यह भी पढ़ें : नौकरी दिलाने के झांसे न आएं : 5 लाख की ठगी करने वाले का ‘ये’ कारनामा! गिरफ्तार