20 साल से सींचे पीपल के पेड़ को काटा, रो पड़ीं 85 साल की बुजुर्ग

ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सख्त नियम लागू हों।

  • Written By:
  • Publish Date - October 12, 2025 / 08:07 PM IST

खैरागढ़, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ ज़िले (Khairagarh) के सारा गोंदी गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है। यहां 85 वर्षीय देओला बाई उस समय फूट-फूट कर रो पड़ीं जब उनका 20 सालों से पाला-पोसा पीपल का पेड़ अवैध रूप से काट दिया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, देओला बाई ने अपने आंगन में यह पीपल का पौधा करीब दो दशक पहले लगाया था। वे हर दिन इसे पानी देती थीं और इसे अपने बच्चे की तरह मानती थीं। लेकिन हाल ही में कुछ लोगों ने पेड़ को कथित रूप से मुनाफे के लिए काट डाला।

पेड़ गिरा देख बुजुर्ग महिला टूट गईं। वह पेड़ के कटे हुए ठूंठ के पास ज़मीन पर बैठ गईं और ज़ोर-ज़ोर से रोने लगीं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे पीपल के ठूंठ से सिर लगाकर रोती नजर आ रही हैं।

इस हृदयविदारक दृश्य को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया। उन्होंने लिखा:

“यह दृश्य दिल को झकझोर देने वाला है। एक बुजुर्ग महिला उस पीपल के पेड़ के लिए फूट-फूट कर रो रही हैं, जिसे उन्होंने 20 साल तक पाल-पोसकर बड़ा किया। मुझे बताया गया कि यह घटना छत्तीसगढ़ में हुई है।”

स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक इस अवैध कटाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सख्त नियम लागू हों।