नक्सल पर जवानों का करारा प्रहार! मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे जाने पर CM विष्णुदेव ने दी जवानों को बधाई

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पीड़िया के जंगल में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए।

  • Written By:
  • Updated On - May 10, 2024 / 08:52 PM IST

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur Chhattisgarh) में पीड़िया के जंगल में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे (12 Naxalites killed) गए। वहीं मुठभेड़ के दौरान दो जवानों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी कोबरा की 210 बटालियन और एसटीएफ के जवानों की सर्चिंग जारी है। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी बरामद किया गया।

राज्य में पिछले 10 दिन के अंदर यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है। इससे पहले 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे। उससे पहले कांकेर जिले में 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों 29 नक्सलियों को ढेर किया था।

  • सीएम विष्णु देव साय ने कहा, ‘गंगालूर इलाके में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी खत्म हो गई है। हमारे सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।’ उन्होंने कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों और वरिष्ठ अधिकारियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : IAS अवनीश शरण ने अपनी 10वीं की ‘मार्कशीट शेयर’ कर दिया छात्रों को बड़ा संदेश!