बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur Chhattisgarh) में पीड़िया के जंगल में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे (12 Naxalites killed) गए। वहीं मुठभेड़ के दौरान दो जवानों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी कोबरा की 210 बटालियन और एसटीएफ के जवानों की सर्चिंग जारी है। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी बरामद किया गया।
राज्य में पिछले 10 दिन के अंदर यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है। इससे पहले 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे। उससे पहले कांकेर जिले में 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों 29 नक्सलियों को ढेर किया था।
बीजापुर में सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराए जाने की खबर प्राप्त हुई है।
निश्चित ही सुरक्षाबलों को मिली यह सफलता सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं।
नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है डबल इंजन की सरकार। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही… pic.twitter.com/YMHbO1XwJK
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 10, 2024
यह भी पढ़ें : IAS अवनीश शरण ने अपनी 10वीं की ‘मार्कशीट शेयर’ कर दिया छात्रों को बड़ा संदेश!