पूर्व IAS और शराब कारोबारियों के घर ACB-EOW का छापा

By : hashtagu, Last Updated : February 25, 2024 | 4:10 pm

रायपुर। शराब घोटाले से जुड़े मामले में आज एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम (ACB-EOW team) ने कई आईएएस और शराब कारोबारियों के घर पर छापा (Raid on the houses of liquor traders) मारा है। यह कार्रवाई सुबह से शुरू है। जहां अभी तक जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, EOW और ACB की टीम ने तड़के सुबह शराब घोटाले में दर्ज एफआईआर मामले में जारी 13 वारंट स्थानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश है. इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में कारोबारियों के यहां कार्रवाई की जा रही है।

  • बताया जा रहा है बिलासपुर, सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड समेत अनिल टुटेजा के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है। यह छापेमारी, ईडी द्वारा बीते वर्ष में किए गए छह हजार करोड़ के शराब घोटाले के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कि गई है।

ईओडब्लू ने दो दिन पहले ही विधि अधिकारियों के साथ बैठक कर एफआईआर की गहन समीक्षा की थी। टीम कल शाम से अलर्ट पर ऱखी गई थी। इनके साथ ही स्वर्ण भूमि परिसर स्थित D 170/171 में सिध्दार्थ (शिबु) सिंघानिया को भी घेरे है। शिबु शराब दुकानों के लिए प्लेसमेंट कर्मी उपलब्ध कराने वाली फर्म में साझेदार था। मूलतः यह फर्म हाल में जमानत पर रिहा हुई आईटीएस अफसर और शराब निगम के पूर्व एमडी एपी त्रिपाठी की पत्नी की बताई गई है। ईओडब्लू के सूत्रों ने बताया कि देर शाम तक पूरी जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : ‘लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम में क्रिएटर्स ने दिखाया जोश