14 दिन बाद एक्शन: यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद IG रतनलाल डांगी हटाए गए, अब अजय यादव को मिली जिम्मेदारी

गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि एसआई की पत्नी और योग टीचर ने 15 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।

  • Written By:
  • Publish Date - November 6, 2025 / 09:45 PM IST

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित पुलिस अकादमी चंदखुरी में पदस्थ आईजी रतनलाल डांगी (Ratanlal Dangi) पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया है और उनकी जगह रायपुर रेंज के सीनियर आईपीएस अधिकारी अजय यादव को पुलिस अकादमी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह कार्रवाई आरोप लगने के 14 दिन बाद की गई है।

गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि एसआई की पत्नी और योग टीचर ने 15 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया कि 2017 में कोरबा में तैनाती के दौरान उसकी मुलाकात रतनलाल डांगी से हुई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई जो आगे बढ़ती गई। दंतेवाड़ा में डांगी की पोस्टिंग के समय महिला उन्हें वीडियो कॉल से योग सिखाती थी। आरोप है कि राजनांदगांव, सरगुजा और बाद में बिलासपुर में आईजी रहते हुए डांगी ने महिला को परेशान किया।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि डांगी उसे पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले पर बुलाते थे, और न आने पर तबादले की धमकी देते थे। चंदखुरी पुलिस अकादमी में तबादले के बाद भी वह सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक वीडियो कॉल करने का दबाव डालते थे। महिला ने कहा कि उसके पास कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य हैं।

जांच के आदेश मिलते ही आईजी आनंद छाबड़ा को जांच अधिकारी बनाया गया। वे पहले महिला का बयान और डिजिटल सबूत एकत्र करेंगे, फिर रतनलाल डांगी का बयान दर्ज किया जाएगा। जांच टीम में महिला अफसर भी शामिल हैं।

आंतरिक जांच रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने तत्काल प्रभाव से रतनलाल डांगी को उनके पद से हटाने का आदेश जारी किया है। सूत्रों के अनुसार, जांच आगे भी जारी रहेगी और आरोप साबित होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, आईजी रतनलाल डांगी ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और उन्होंने पहले ही इसकी शिकायत सीनियर अधिकारियों से कर दी थी। उनका कहना है कि महिला उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की साजिश रच रही है।