आखिर क्यों मंत्री केदार ने पूछा-क्या ‘भूपेश’ कांग्रेस को ‘आतंकी संगठन’ मानते हैं?.. इसकी बड़ी वजह
By : hashtagu, Last Updated : March 22, 2024 | 3:43 pm
- जिस पर मंत्री केदार कश्यप (Minister Kedar Kashyap) ने पत्रकारों से दिए एक बयान में कहा, अफजल गुरु को जी लगाने वाले भूपेश को अब कांग्रेस कार्यकर्ता स्लीपर सेल नजर आ रहे। केदार कश्यप ने कहा स्लीपर सेल अमूमन आतंकी संगठनों में होता है। क्या कांग्रेस को आतंकी संगठन मानते हैं बघेल?। अफजल गुरु को जी लगाने वाले, आतंकवादियों का साथ देने वाले अब अपने कार्यकर्ताओं को भी उसी प्रकार स्लीपर सेल की संज्ञा दे रहे है यह बड़ा दुर्भाग्य है।
पूर्व CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस में कुछ लोग स्लीपर सेल की तरह कर रहे हैं काम
राजनांदगांव में लोकसभा चुनाव भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के ग्राम धामनसरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की थी. जहां मीडिया (Media) से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो कांग्रेस में स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल लगातार सभाएं ले रहे हैं और आम जनता से भी मिल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के ही कुछ नेताओं (Congress Leader) ने राजनांदगांव लोकसभा से प्रत्याशी (Rajnandgaon Lok Sabha Seat Candidate) बदलने और भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की है।
दूसरी बात जो लेटर लिखा गया है, कांग्रेस पार्टी की अपनी व्यवस्था है, जिसके तहत किसको काम देना है, किसको नहीं देना है, उसकी प्रक्रिया है. उसमें अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष का भी हस्ताक्षर होता है, साथ ही जिसको काम दिया जाता है, उसके साथ एग्रीमेंट किया जाता है. सारी प्रकिया की गई है, अब ये जबरदस्ती का आरोप लगा रहे हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो कांग्रेस में स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं. कांग्रेस को बदनाम करने के लिए ये सब कर रहे हैं, उसकी नियत कांग्रेस को मजबूत करने की नहीं है. यदि गड़बड़ी है तो आपको प्रॉपर शिकायत करने था, जिसमें कमेटी के गठन होता है और उसकी जांच की जाती है।
यह भी पढ़ें :X Story : BJP का कांग्रेस पर ‘व्यंगनात्मक’ कार्टून वार! गढ़ डाली ‘संस्कार-कुसंस्कार’ की सियासी कहानी
यह भी पढ़ें : BJP नेता चौलेश्वर चंद्रकार ने कांग्रेस पर दागे तीखे सवाल! कहा-सिर्फ देश को लूटने में रही अव्वल
यह भी पढ़ें :पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित! UPSC की तर्ज कटऑफ नंबर